ये है योजना राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान की है। गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए मां वाउचर योजना शुरू की है। निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर भी फ्री में सुविधा है। बीसीएमएचओ निशि अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केंद्रों के साथ निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी करवाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए क्यूआर कोड आधारित ई-वाउचर मिलेगा। उस वाउचर को देकर किसी भी सूचीबद्ध निजी सेंटर में वे निःशुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगी। यदि डॉक्टर दोबारा सोनोग्राफी करवाने के लिए कहता है तो फिर से निःशुल्क वाउचर दिया जाएगा।
यह बोले जिम्मेदार इस मामले में सीएचओ रामवीर का कहना है कि पिछले एक माह से हमारे पास ममता कार्ड नहीं है। सीएचसी को हमने मांग बना कर भेज रखी है। सीएमएचओ को भी ममता कार्ड खत्म होने की जानकारी है। फ्री सोनोग्राफी नहीं होती। आधार कार्ड से कही भी सोनोग्राफी करवा सकते है।
सीएचसी बड़ौदामेव इंचार्ज भागचंद मीणा का कहना है कि एएनएम अवकाश पर चल रही है। अगर ममता कार्ड नहीं है तो सीएचओ को पीटीएस में रजिस्ट्रेशन करा कर रजिस्ट्रेशन नंबर दे देना चाहिए। अगर इस तरह का मामला है तो कार्रवाई कर उच्च अधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, लक्ष्मणगढ़ रूपेंद्र शर्मा का कहना है कि इस तरह का मामला है तो मैं जानकारी करवाता हूं। एएनएम छुट्टी पर चल रही है। एएनएम की अनुपस्थिति में सीएमएचओ की जिम्मेदारी है। अगर केंद्र बंद रहता है तो कार्रवाई की जाएगी।