26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सालय लामबंद, सरकारी योजनाओं का किया बहिष्कार, देखे वीडियों

- निजी अस्पतालों में आज से चिरंजीवी एवं आरजीएचएस योजना बंद

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 17, 2023

अलवर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में गुुरुवार को जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों में मेडिकल सेवाएं बंद रही। इस बीच सुबह सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में निजी चिकित्सालय संचालकों की बैठक हुई। इसमें बिल के विरोध में सभी निजी चिकित्सक लामबंद नजर आए। बैठक में राइट टू हेल्थ बिल की खामियों को लेकर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से ङ्क्षचरजीवी व आरजीएचएस का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय किया गया। इस दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम्स सोसाएटी का भी गठन किया गया। इसमें डॉ. तैयब खान अध्यक्ष, डॉ. अवध अग्रवाल उपाध्यक्ष एवं लवेश गुप्ता सचिव बनाए गए हैं। इसके साथ ही डॉ. विजयपाल यादव को संघर्ष समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ. जीएस सोलंकी, डॉ. जीसी मित्तल, डॉ. एससी मित्तल, डॉ. अनिल सरदाना, डॉ. अनिल सपरा, डॉ. सुनील रस्तोगी, डॉ. सुरेश गुप्ता, डॉ. सुरेश गुप्ता,डॉ. उदय भान यादव, डॉ. राजवीर चौधरी, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. मुकेश गुप्ता,डॉ.अनिल गुप्ता,डॉ. दिलीप सेठी, डॉ. चिराग सेठी, डॉ. सुनील वर्मा, डॉ. मुनेंदर गोयल,डॉ. सुधीर गुप्ता,डॉ. गिर्राज सोनी, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. सुशील जैन एवं डॉ. अनुभव शर्मा सहित बड़ी संख्या में निजी चिकित्सक मौजूद थे।