16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में अलवर में प्रदर्शन

अलवर. श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या के बाद अलवर जिले में आक्रोश फैल गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को जिले के कई अन्य स्थानों सहित अलवर शहर में करणी सेना के समर्थकों ने मिलट्री अस्पताल के समीप बस स्टैण्ड रोड जाम कर दिया। करीब आठ घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान बस स्टैण्ड से बसों का संचालन भी बंद रहा। करणी सेना समर्थकों ने गुरुवार को अलवर शहर बंद का आह्वान किया है।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Dec 06, 2023

सुबह करीब आठ बजे काफी संख्या में करणी सेना समर्थक मिलट्री अस्पताल सामने एकत्रित हुए और बस स्टैण्ड रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाते हुए प्रदर्शन किया। रोड जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी सड़क बैठकर प्रदर्शन करते रहे। शाम करीब 4 बजे तक धरना प्रदर्शन चला। इसके बाद करणी सेना समर्थकों ने गुरुवार को अलवर बंद का आह्वान कर धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया।