22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

मंडी का गेट बंद कर बाजरे की सरकारी खरीद नहीं होने का किया विरोध

अलवर. भारतीय किसान यूनियन की ओर से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं होने के विरोध में बुधवार को कृषि उपज मंडी के गेट को बंद नारेबाजी की गई। यूनियन के प्रदेश सचिव फकरूद्दीन ने बताया कि सरकार ने बाजरे की सरकारी खरीद रेट 2500 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की थी, लेकिन अब तक सरकारी खरीद नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में करीब 8-10 दिन पहले भी किसानों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाजरे की खरीद शुरू करने की मांग की थी।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Sep 21, 2023

अलवर. भारतीय किसान यूनियन की ओर से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं होने के विरोध में बुधवार को कृषि उपज मंडी के गेट को बंद नारेबाजी की गई। यूनियन के प्रदेश सचिव फकरूद्दीन ने बताया कि सरकार ने बाजरे की सरकारी खरीद रेट 2500 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की थी, लेकिन अब तक सरकारी खरीद नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में करीब 8-10 दिन पहले भी किसानों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाजरे की खरीद शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद भी सरकारी खरीद शुरू नहीं होने पर मजबूर होकर मंडी गेट को बंद कर विरोध किया जा रहा है। सूचना पर एनईबी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे किसानों से समझाइश की। बाद में कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक ईशाक हारून ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकर्ताओं से बातचीत कर समझाइश की। इसके बाद मंडी गेट खोल दिया गया।