राजगढ कस्बे के राजकीय माडा बालिका आश्रम छात्रावास में अनियमितताओं के विरोध में ग्रामीणों एवं बालिकाओं ने उपखंड अधिकारी सीमा खेतान को एक शिकायती पत्र सौंपकर अधीक्षक को हटाकर बालिकाओं से जांच करने की मांग की है। आदिवासी जनसेवा संस्थान राजगढ़ के अध्यक्ष रामकिशन आदूका एवं आदिवासी जनजाति समाज रैणी के अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रामस्वरूप पटेल के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी सीमा खेतान को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि राजगढ़ के माडा बालिका आश्रम छात्रावास की वार्डन पर आरोप लगाया कि बालिकाओं को निर्धारित मेन्यू के अनुसार खाना व फल नहीं दिए जा रहे है। उन्होंने वार्डन पर खराब भोजन, एक्सपायर बिस्किट देने, और छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। वार्डन के पति और उनके दोस्त पर भी छात्रावास में अनुचित तरीके से रहने का आरोप है। ग्रामीणों ने वार्डन को हटाने और मामले की जांच की मांग की है, और कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिए हैं।