फूल बंगला व 56 भोग की झांकी सजाई
अलवर (राजगढ़). तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे के राधा-गोविन्द देवजी महाराज की बैण्ड बाजों के साथ नई पौशाक का ध्वजा यात्रा के साथ नगर भ्रमण कराया गया। मंदिर के महंत दिलीप मुखर्जी ने बताया कि कस्बे के रिद्धि-सिद्धि गणेश मन्दिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बैण्ड-बाजों के साथ गणेश पोल से राधा-गोविन्द महाराज की नई पौशाक एवं राधा रानी का सिंजारा का ध्वजा यात्रा के साथ नगर भ्रमण शुरू हुआ। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु महिला-पुरुष नृत्य करते हुए राधा गोविन्दजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यह नगर भ्रमण कस्बे के अनाज मण्डी, चौपड़ बाजार, कांकवाडी बाजार, गोल सर्किल से वापस चौपड़ बाजार होते हुए गोविन्द देवजी मन्दिर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। बाद में राधा-गोविन्द देवजी को नवीन पौशाक तथा राधारानी को सिंजारे का सामान अर्पण किया गया। मुखर्जी ने बताया कि तीज महोत्सव के अवसर पर मन्दिर में फूल बंगला एवं 56 भोग की झांकी सजाई गई। इससे पहले सुबह साढ़े 9 से 12 बजे तक भजन संगीत का कार्यक्रम हुआ।