Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत कांस्टेबल ने मजदूरी करके लौट रहे युवकों पर चढ़ाई जीप, दोनों गंभीर रूप से घायल

सिलीसेढ़ अस्थाई चौकी पर तैनात कांस्टेबल महेन्द्र यादव शराब के नशे में धुत होकर जीप चलाकर लाया और दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

May 19, 2022

Rajastan Police Constable Hit Jeep On Two Labourers In Alwar

नशे में धुत कांस्टेबल ने मजदूरी करके लौट रहे युवकों पर चढ़ाई जीप, दोनों गंभीर रूप से घायल

अलवर. अलवर जिले के सिलीसेढ़ रोड स्थित पीपलगढ़ के समीप मंगलवार रात शराब के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल ने मजदूरी कर घर लौट रहे दो युवकों पर जीप चढ़ा दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने कांस्टेबल को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि सक्कान की ढाणी पैतपुर निवासी आखिल पुत्र जाकिर सक्का और अफसर खां मंगलवार रात मजदूरी कर अलवर से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में सिलीसेढ़ रोड पर पीपलगढ़ के समीप सामने से सिलीसेढ़ अस्थाई चौकी पर तैनात कांस्टेबल महेन्द्र यादव शराब के नशे में धुत होकर जीप चलाकर लाया और दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवकों के सिर व हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। हालत गंभीर होने के कारण आखिल को जयपुर रैफर कर दिया गया। घायल के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया। उधर, सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी कांस्टेबल को रात को ही मेडिकल करा दिया गया था। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

होटल मालिक की गाड़ी लेकर आया था कांस्टेबल

युवकों पर गाड़ी चढ़ाने वाला आरोपी कांस्टेबल महेन्द्र यादव पुलिस लाइन में तैनात है। उसे सिलीसेढ़ अस्थाई चौकी पर तैनात किया हुआ है। मंगलवार रात कांस्टेबल महेन्द्र यादव सिलीसेढ़ स्थित एक होटल के मालिक की जीप लेकर आ रहा था।