अलवर के बीचगावा गांव में रथ यात्रा के दौरान 11 केवी लाइन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। पांच की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मार्ग जाम किया।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर): सावन महीने के तहत निकाली जा रही रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। थाना क्षेत्र के बीचगावा गांव में रथ पर सवार कांवड़िए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। 11 केवी लाइन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक कांवड़िए और ग्रामीण झुलस गए।
बता दें कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल लोगों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ और गढ़ी सवाईराम के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच कांवड़ियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल अलवर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रथ यात्रा के दौरान रथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे करंट पूरे रथ में फैल गया। हादसा इतना भीषण था कि कांवड़ियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मृतकों की पहचान गांव के ही युवकों के रूप में हुई है।
हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और मुआवजे व कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं।