अलवर

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस में टिकट के लिए बिन मांगे ही थमा रहे बायोडाटा

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव कम समय बचने से कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की सरगर्मी बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Aug 08, 2023

अलवर @ पत्रिका। Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव कम समय बचने से कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की सरगर्मी बढ़ गई है। पार्टी की ओर से सितम्बर माह में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की घोषणा से दावेदार टिकट के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपना बायोडाटा थमाने लगे हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से किसी भी दावेदार से टिकट के लिए बायोडाटा नहीं मांगा है।

कांग्रेस में टिकट को लेकर इन दिनों हलचल तेज हो गई है। दावेदार टिकट के लिए जुगत बिठाने में जुटे हैं। ज्यादातर दावेदारों ने अपने बायोडाटा तैयार कराए हैं। इन बायोडाटा को जिला स्तर से पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश कांग्रेस एवं राष्ट्रीय नेताओं तक दिया जा रहा है।

हर विधानसभा क्षेत्र से मिल रहे बायोडाटा:
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अलवर जिले की हर विधानसभा क्षेत्र से अब तक तीन-चार से ज्यादा बायोडाटा मिल चुके हैं। ये बायोडाटा पार्टी जिलाध्यक्ष, मंत्री, राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय नेताओं को दिए जा रहे हैं।

पार्टी ने कहा, सर्वे रिपोर्ट पर मिलेगा टिकट:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से लेकर पीसीसी तक वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी कह चुके हैं कि इस बार प्रत्याशियों का चयन पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दिए टिकट जाएंगे।

Published on:
08 Aug 2023 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर