
अलवर/पत्रिका. Rajasthan Politics: नए जिलों में विभागों की स्थापना हो रही है। जनसुनवाई भी शुरू हो गई। हर फाइलें का निपटारा वहीं से किया जा रहा है लेकिन विधानसभा चुनाव नए जिलों का प्रशासन कराएगा या नहीं यह तय नहीं हो पा रहा है। हालांकि चुनाव की सभी तैयारियां अलवर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही हैं। जैसे ही सरकार से इसको लेकर निर्देश आएंगे तो उसी मुताबिक अफसर आगे बढ़ेंगे।
खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विभाग गुलजार होने लगे हैं। किराये के भवनों में कुछ विभागों का वहां संचालन हो रहा है। अफसर नए जिलों को पूरी तरह स्थापित करने में जुटे हैं। नवंबर माह में चुनाव होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी ईवीएम की जांच कराकर स्ट्रॉंग रूम में रखवा दी गई हैं। इनकी संख्या करीब चार हजार है। इसके अलावा नए मतदाता बनाने का काम चल रहा है। कर्मचारियों को प्रशिक्षण आदि भी दिया जाएगा। ये सभी कार्य अभी अलवर के अफसर कर रहे हैं।
जनता व अफसर इसको लेकर असमंजस में हैं कि चुनाव अलग-अलग होंगे या एक साथ यहां के अफसर कराएंगे। एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत का कहना है कि अभी चुनाव की समग्र तैयारियां यहीं से चल रही हैं। आगे जैसे आदेश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पेशी के लिए न्यायलय पहुंची भैंस, लोगों की उमड़ी भीड़
Published on:
11 Aug 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
