27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड ने जारी की कटऑफ, इतने नंबर आने पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे 51000 तक के पुरस्कार

Central Board of Secondary Education: अलवर जिले में कक्षा 10 व कक्षा 12वीं बोर्ड में अव्वल आने वाली छात्राओं को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्राओं को अधिक से अधिक पढ़ाई से जोड़ने को पुरस्कार वितरण का प्रावधान कर रहा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Feb 21, 2024

Students

Rajasthan Ekal Dwiputri Award Yojana 2024: इसके तहत ही एकल-द्वि पुत्री योजना में बोर्ड ने पात्र छात्राओं से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बोर्ड ने राज्य की कट ऑफ सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस योजना में उन छात्राओं को लाभ मिलेगा जो अपने परिवार में एकल अथवा द्वि पुत्री संतान है या फिर बोर्ड की निर्धारित कट ऑफ से अधिक अंक कक्षा 10 व कक्षा 12वीं में प्राप्त किए हैं। बोर्ड छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान में भी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

जुड़वां छात्राएं एक इकाई, पुरस्कार की राशि खाते में : बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं ही पात्र हैं, जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान हैं या केवल दो पुत्रियां हैं अथवा अपने माता-पिता की तीन बेटियां हैं, लेकिन एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां हों। इसमें दोनों जुड़वां बेटियों को एक इकाई माना जाएगा। बोर्ड की ओर से पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के बैंक खातों में ऑनलाइन किया जाता है।

छात्राओं को यह मिलेगा पुरस्कार: इस योजना में बोर्ड 11000 से लेकर 51000 तक का पुरस्कार प्रदान करता है। पिछले वर्षों में बोर्ड ने राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक, परीक्षा के विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय की पुरस्कार राशि 31,000 रुपए, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2023 की दी जाने वाली पुरस्कार राशि 51,000 रुपए तय की है। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी 11000 रुपए की राशि तय की गई है।
यह भी पढ़ें : Govt Job Vacancy: RPSC ने इस विभाग में निकाली सैकड़ों पदों पर भर्ती, 18 से 40 साल के कैंडिडेट ऐसे करें Online Apply

आवेदन के लिए सात दस्तावेज जरूरी: इस योजना में आवेदन के करने के लिए छात्राओं को सात दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें भरा हुआ मूल आवेदन पत्र, माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र 50 रुपए के स्टांप पर, संस्था प्रधान या जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र, परिवार राशन कार्ड की सत्यापित फोटो प्रति, बैंक पासबुक या चैक की फोटो प्रति, आधार कार्ड या पहचान पत्र, बोर्ड परीक्षा अंक तालिका की सत्यापित प्रति लगानी होगी।

इस प्रकार से है स्टेट कट ऑफ
परीक्षा-2023
माध्यमिक 581
माध्यमिक (व्यावसायिक) 579
प्रवेशिका परीक्षा 526
यह भी पढ़ें : पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटन निगम को कर रही मालामाल, 9 महीने में बिना खर्च के कमाए इतने करोड़ रुपए

विज्ञान 485
वाणिज्य 478
कला 485
वरिष्ठ उपाध्याय 456

बोर्ड ने छात्राओं को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ने के लिए अच्छी पहल की है। इससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सार्थक होगा। इससे छात्राएं प्रोत्साहित होंगी। इसके लिए बोर्ड ने कट ऑफ जारी कर दी है।
मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।