
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की पत्नी अंबिका सिंह ने वोट देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर किया हमला, कह डाली ऐसी बात, मचा हडक़ंप
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राहुल गांधी परिवार के नजदीकी जितेन्द्र सिंह की पत्नी अंबिका सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे परिवार के सम्मानीय प्रताप सिंह जी का सभा में नाम बिना वजह क्यों उछाला जबकि इसकी जरूरत क्या थी।
केन्द्रीय विद्यालय मोती डूंगरी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री के साथ मतदान करने आई सिंह ने पत्रिका टीवी से विशेष बातचीत में कहा कि हमारे ससुर साहब का नाम प्रधानमंत्री को नहीं उछालना चाहिए। वे दिवंगत हो चुके हैं , उनको तो इस राजनीति में मत घसीटिए। इस नाम के उछालने से हमारे परिवार को बहुत दुख हुआ है। प्रधानमंत्री को देश की समस्याओं अ ौर उनके समाधान के लिए विजन की बात करनी चाहिए।
एक परिवार में एक ही व्यक्ति बहुत राजनीति में
अंबिका सिंह से सवाल किया कि इस विधानसभा चुनाव में आपको चुनाव मैदान में उतारने की बात चल रही थी। इस पर उन्होंने कहा कि एक घर में एक ही व्यक्ति ही राजनीति में होना चाहिए। मेरा राजनीति में आने का कोई रुझान नहीं है। मैंं बच्चो की देखभाल करना चाहती हूं।
लग रहा है कि अब तो सरकार बदलेगी
अंबिका सिंह ने कहा कि इस बार लग रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी। लोग यहां की मौजूदा सरकार से परेशान हो चुके हैं। सरकार ने कांग्रेस सरकार में चली योजनाओं को बंद कर दिया। इससे लोगों में निराशा आई है। इस बार लोगों का मन सरकार बदलने का है।
Published on:
07 Dec 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
