
College Admission : अलवर के कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरु, जानिए क्या है प्रवेश की प्रक्रिया
अलवर जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से प्रारम्भ होगी। यह प्रवेश प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी।
स्नातक के तीनों संकायों बीएससी, बीकॉम और बीए में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एक जून से प्रारम्भ होगी। इस बार पूर्व में भी प्रवेशित विद्यार्थियों को अगले स्तर पर प्रवेश के लिए ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित फीस जमा करानी होगी। प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों को जिनका परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है, वे भी अगली कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश प्रवेश ले सकते हैं। ई - मित्र पर प्रवेश फार्म भरते समय प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अपना सही और स्थाई मोबाइल नम्बर अंकित करना होगा, जिससे उन्हें समय रहते सूचनाएं दी जा सके।
जीडी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में अध्ययनरत नियमित व पूर्व विद्यार्थी प्रवेश नवीनीकरण के लिए बिना प्रवेश फार्म भरे ही ई- मित्र के माध्यम से फीस जमा करवा सकेंगी। विश्वविद्यालय की ओर से जिन विद्यार्थियों का परिणाम घोषित नहीं किया गया है वे भी प्रवेश के लिए सीधे फीस जमा करवा सकेंगे। स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष में नवीनीकरण करवाने वाले नियमित व पूर्व छात्राओं को 7 जून तक नवीन आय प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, एमबीसी वर्ग की छात्राओं को नॉन क्रिमीलेयर प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश निरस्त कर उनका शुल्क लौटा दिया जाएगा।
यह होगा कैलेण्डर
कॉलेज आयुक्तालय ने प्रवेश प्रकिया का कैलेंडर जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ होगी। अंतिम तिथि 15 जून होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 जून होगी। अंतरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 18 जून को होगा। अभ्यर्थियों की ओर से मूल प्रमाण-पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी ई- मित्रों पर अपनी फीस 25 जून तक जमा करा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 29 जून तक होगा। महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य एक जुलाई से प्रारम्भ होगा।
Published on:
01 Jun 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
