20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार के मंत्री भड़ाना के बेटों की दबंगई, बन्दूक तान कर युवक को बनाया बंधक- फिर जमकर की मारपीट!

Rajasthan Minister Son alleged in Kidnapping Case:भड़ाना के बेटों के खिलाफ एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nakul Devarshi

Dec 21, 2017

hem singh bhadana

अलवर

राज्य के सामान्य प्रशासन एवं मोटर गैराज मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटों के खिलाफ एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक को बुधवार देर शाम उसके परिजनों ने अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस संदर्भ में घायल युवक ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। खास बात ये है कि गत वर्ष भी भड़ाना के पुत्र के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ था।

मामले में अस्पताल में भर्ती डहरा-शाहपुर निवासी तेजसिंह पुत्र सतीश यादव ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह शिवाजी पार्क में किराए का कमरा लेकर रहता है। बुधवार शाम करीब चार बजे वह अपने कमरे पर था। इसी दौरान मंत्री भड़ाना के बेटे सुरेन्द्र व हितेष अपने साथियों हिमांशु, विकास, हितेश यादव सहित 10-12 युवकों के साथ स्कार्पियो में उसके कमरे पर आए।

उन्होंने तलवार से उसके सिर पर वार किया और सीने पर बन्दूक लगा उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वे उसे वीर सावरकर नगर स्थित अपने घर ले गए और कमरे में बंद कर मारपीट की। मारपीट में उसके हाथ, पैर, सिर, पीठ आदि पर गंभीर चोटें आई हैं।

उधर, घटना की सूचना पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली अस्पताल पहुंचे और युवक का हाल जाना। उन्होंने मौके से जिला पुलिस अधीक्षक से भी बात कर मामले की निष्पक्ष जांच करा कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कथित घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

-पीडि़त की लिखित रिपोर्ट पर मंत्री के पुत्रों सहित १०-१२ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में पीडि़त ने बंधक बनाकर मारपीट करने की बात कहीं है।
-विनोद सामरिया, थाना प्रभारी शिवाजी पार्क ।


कांग्रेस ओछी राजनीति नहीं करे, एेसी घटना उनके साथ भी हो सकती है
कांग्रेस इस घटना पर ओछी राजनीति नहीं करे, एेसी घटना उनके साथ भी हो सकती है। मेरे पुत्रों पर लगाए गए आरोप गलत है। जबकि उस समय मेरा पुत्र सुरेन्द्र सिंह जयपुर में था। आरोप लगाने वाला लड़का आदतन अपराधी है तथा पहले भी जेल जा चुका है।
हेमसिंह भड़ाना, सामान्य प्रशासन मंत्री, राजस्थान सरकार