
अलवर। कार्मिक विभाग ने डीपीसी की बैठक समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई है। विभाग ने सभी विभाग, निगम और बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च से पहले सभी लंबित डीपीसी की बैठक कर कार्मिकों को पदोन्नति दी जाए।
विभाग की ओर से जारी निर्देशों में लिखा गया है कि राज्य के सभी विभागों में पदोन्नति के स्वीकृत पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार प्रतिवर्ष रिक्तियों के आधार पर डीपीसी की बैठक कर पदोन्नति देने का प्रावधान है। कार्मिक विभाग की ओर से समय—समय पर इसके निर्देश भी जारी किए जाते हैं। इसके बावजूद विभिन्न विभागों में वर्ष 2023-24 और इससे पूर्व के सालों की पदोन्नतियां लंबित हैं। यह गंभीर है। इसलिए सभी विभाग 31 मार्च से पहले पदोन्नति की कार्रवाई को पूर्ण करें।
कर्मचारी करते आए हैं सरकार के शिकायत
पदोन्नति नहीं होने से नाराज कर्मचारी कई बार सरकार को विभाग द्वारा समय पर पदोन्नति नहीं होने की शिकायत करते आए हैं। सरकार की ओर से भी कई बार निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं लेते। मगर इस बार कार्मिक विभाग की सख्ती के बाद आस जगी है कि विभागीय पदोन्नतियां समय पर होंगी।
Published on:
07 Mar 2024 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
