24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च से पहले करें डीपीसी की बैठक, कार्मिकों को दें पदोन्नति

कार्मिक विभाग ने डीपीसी की बैठक समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई है। विभाग ने सभी विभाग, निगम और बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च से पहले सभी लंबित डीपीसी की बैठक कर कार्मिकों को पदोन्नति दी जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Mar 07, 2024

sachivalya.jpg

अलवर। कार्मिक विभाग ने डीपीसी की बैठक समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई है। विभाग ने सभी विभाग, निगम और बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च से पहले सभी लंबित डीपीसी की बैठक कर कार्मिकों को पदोन्नति दी जाए।

विभाग की ओर से जारी निर्देशों में लिखा गया है कि राज्य के सभी विभागों में पदोन्नति के स्वीकृत पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार प्रतिवर्ष रिक्तियों के आधार पर डीपीसी की बैठक कर पदोन्नति देने का प्रावधान है। कार्मिक विभाग की ओर से समय—समय पर इसके निर्देश भी जारी किए जाते हैं। इसके बावजूद विभिन्न विभागों में वर्ष 2023-24 और इससे पूर्व के सालों की पदोन्नतियां लंबित हैं। यह गंभीर है। इसलिए सभी विभाग 31 मार्च से पहले पदोन्नति की कार्रवाई को पूर्ण करें।

कर्मचारी करते आए हैं सरकार के शिकायत

पदोन्नति नहीं होने से नाराज कर्मचारी कई बार सरकार को विभाग द्वारा समय पर पदोन्नति नहीं होने की शिकायत करते आए हैं। सरकार की ओर से भी कई बार निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं लेते। मगर इस बार कार्मिक विभाग की सख्ती के बाद आस जगी है कि विभागीय पदोन्नतियां समय पर होंगी।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Politics : जब सिर्फ 26 की उम्र में ही Sachin Pilot ने जीत लिया था लोकसभा चुनाव, जानें किसे दी थी शिकस्त?