
राजस्थान के सरकारी स्कूल करने जा रहे अनूठी पहल, अब स्कूल में नहीं यहां घोषित करेंगे परीक्षा परिणाम, नामांकन वृद्धि के लिए उठाया कदम
बहरोड़. शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि के लिए एक नई पहल की जा रही है। इसको लेकर विभाग की ओर से पहले जहां सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणाम स्कूल आने वाले प्रत्येक छात्र को मार्कशीट देकर बताया जाता था। इसमें बदलाव करते हुए अब स्कूलों को परीक्षा परिणाम गांव व शहर के सार्वजनिक स्थानों या चौपाल पर बताए जाएंगे।
इससे सरकारी स्कूल में पढकऱ श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बारे में अभिभावक एवं आमजन जान सके और सरकारी स्कूलों में होने वाली पढ़ाई का स्तर समझ कर अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। इस बार कक्षा एक से चार,छह,सात, नौ व ग्यारह के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि विभाग की ओर से 3 मई दी गई थी। लेकिन इसे लोकसभा चुनावों के कारण बदला गया और 9 मई कर दिया गया। इस दिन परीक्षा परिणाम सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली बाल सभा में बताया जाएगा तथा आमजन व अभिभावकों के बीच ही स्कूल के विद्यार्थियों के प्रगति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा।
मिले हैं आदेश
बाल सभा में सार्वजनिक स्थानों पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणाम 3 मई को घोषित करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे बदल कर 9 मई किया गया है। इस दिन सभी सरकारी स्कूलों को सार्वजनिक स्थानों या चौपाल पर बच्चों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश दिए गए है।
-शशि कपूर सीबीईईओ बहरोड़।
Published on:
23 Apr 2019 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
