
Thirsty Crow : आपने बचपन में थ्रस्टी क्रो (प्यासे कौवे) की कहानी पढ़ी होगी। एक कौवे की चोंच जब घड़े में नहीं जा पाती, तो वह पत्थर के टुकड़े घड़े में फेंक देता है, जिससे पानी ऊपर आ जाता है। इसके बाद कौवा पानी पीकर उड़ जाता है।

Thirsty Crow : यहां जो तस्वीरें आप अलवर की देख रहे हैं, वे हंगरी क्रो (भूखे कौवे) की हैं।

Thirsty Crow : अलवर शहर के ईटराणा ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक कौवे को रोटी का टुकड़ा मिला।

Thirsty Crow : जब वह उसे अपनी चोंच से चबा नहीं पाया, तो उसने रोटी के टुकड़े को पानी में भिगोया।

Thirsty Crow : जब रोटी का टुकड़ा कुछ नरम हो गया, तो कौवे ने उसे चबा कर अपनी भूख मिटाई। सभी फोटो: अंशुम आहूजा