
Big Breaking : निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान, अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में 16 नवंबर को होंगे चुनाव, 19 को आएगा परिणाम
अलवर. Rajasthan Local Body Election Date : राजस्थान में निकाय चुनाव ( Rajasthan Nikay Chunav ) की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ( Rajasthan Election Commission ) ने आज प्रेसवार्ता कर ( Rajasthan Nikay Chunav ) निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। अन्य निकायों के साथ ( Alwar Nagar Parishad Elections ) अलवर और भिवाड़ी नगर परिषद व थानागाजी नगर पालिका में भी 16 नवंबर को मतदान होगा। इन चुनावों का परिणाम 19 तारीख को घोषित किया जाएगा। वहीं सभापति के चुनाव 26 नवंबर को होंगे। सभापति चुनाव का परिणाम उसी दिन जारी होगा।
प्रत्याशी 1 से 5 नवंबर तक नामांकन कर सकेंगे। 6 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 8 तारीख तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
अलवर जिले में 3 लाख मतदाता चुनेंगे 150 पार्षद
अलवर जिले में होने वाले चुनाव में 3 लाख मतदाता 150 पार्षद चुनेंगे। नगर निकाय चुनाव के तहत अलवर जिले में 3 लाख 4 हजार 100 मतदाता तीन निकायों के चुनाव में भागीदारी निभाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा अलवर नगर परिषद चुनाव में 2 लाख 38 हजार 265 मतदाता वोट डाल सकेंगे, वहीं नव गठित थानागाजी नगर पालिका चुनाव में सबसे कम 14 हजार 903 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। तीनों निकाय के 150 वार्डों के लिए 293 मतदान केन्द्रों पर मतदाता वोट डाल सकेंगे।
कहां कितने मतदाता डाल सकेंगे वोट
जिले में सबसे ज्यादा मतदाता अलवर में हैं। यहां नगर परिषद के चुनाव में 1 लाख 24 हजार 200 पुरुष, 114060 महिला मतदाता एवं 5 थर्ड जेंडर मतदाता वोट डाल सकेंगे। वहीं भिवाड़ी में 50 हजार 932 मतदाता नगर परिषद चुनाव के लिए वोट डालेंगे। इनमें 27,845 पुरुष, 23 हजार 87 महिला मतदाता हैं। नव गठित थानागाजी नगर पालिका चुनाव में 7874 पुरुष व 7 हजार 29 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
यह रहेगा चुनावी कार्यक्रम
1 से 5 नवंबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन
6 नवंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच
8 नवंबर तक लिए जा सकेंगे नामांकन वापस
9 नवंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन
16 नवंबर को होगा मतदान
19 नवंबर को परिणाम
20 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए भरे जाएंगे नामांकन
21 नवंबर होगी अंतिम तिथि
22 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच
23 नवंबर को लिए जाएंगे नाम वापस
26 नवंबर को अध्यक्ष का होगा चुनाव
27 को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव
Published on:
25 Oct 2019 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
