
अलवर। राजस्थान सरकार ने नए जिले खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ के लिए बजट में कई घोषणाएं की, लेकिन इन दोनों जिलों को पुलिस नफरी और संसाधनों की घोषणा का तोहफा नहीं मिल सका। करीब डेढ़ साल बाद भी इन जिलों की पुलिस नफरी-संसाधन तय नहीं हो पाए हैं। थानों में अटैच नफरी-संसाधनों से ही कानून व्यवस्था को संभाला जा रहा है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव-2023 से ठीक पहले अगस्त-2023 में नए जिले बनाए थे। जिसमें अलवर के टुकड़े कर खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ नए जिले बनाए गए। वर्तमान में खैरथल-तिजारा में दो पुलिस जिले हैं। एक भिवाड़ी तथा दूसरा खैरथल-तिजारा।
इन दोनों जिलों को बने करीब डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा और भिवाड़ी में पुलिस की नफरी और संसाधन सरकार की ओर से भी तक निर्धारित नहीं किए गए हैं। इस बार बजट में इन जिलों में नफरी और संसाधनों के निर्धारण की उम्मीद थी, लेकिन इसकी अलग से कोई घोषणा नहीं की गई।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 16 थाने और खैरथल-तिजारा जिले में 5 पुलिस थाने हैं। कोटपूतली-बहरोड़ जिले करीब 800 और खैरथल-तिजारा जिले में 330 की पुलिस नफरी है। ये थानों से अटैच नफरी है। जिन्हें थानों और पुलिस कार्यालयों में लगाया हुआ है। वहीं, खैरथल-तिजारा जिले के अधीन भिवाड़ी पुलिस जिले में 8 पुलिस थाने हैं और नफरी की संख्या करीब 600 है। नए जिलों में नफरी और संसाधनों को जुटाने का काम काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है।
खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ दोनों ही जिले अपराध की दृष्टि से काफी क्रिटिकल हैं। इन जिलों के पुलिस थानों का रिकॉर्ड देखें तो हर साल औसतन करीब 14 से 15 हजार आपराधिक प्रकरण दर्ज होते हैं। इन जिलों में हरियाणा का बॉर्डर लगने के कारण हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, फायरिंग व गैंगवार जैसे संगीन अपराधों का ग्राफी काफी अधिक रहता है। ऐसे में संसाधनों की कमी के चलते दोनों जिलों की पुलिस के सामने अपराध को रोकना बड़ी चुनौती बना हुआ है।
खैरथल-तिजारा जिला : खैरथल, किशनगढ़बास, कोटकासिम, ततारपुर और मुंडावर।
भिवाड़ी पुलिस जिला : फूलबाग, भिवाड़ी फेज-थर्ड, चौपानकी, महिला थाना, तिजारा, शेखपुर अहीर, टपूकड़ा व खुशखेड़ा।
कोटपूतली-बहरोड़ जिला : बहरोड़ कोतवाली, बहरोड़ सदर, नीमराणा, मांढण, शाहजहांपुर, पनियाला, कोटपूतली, महिला थाना कोटपूतली, सरुंड, प्रागपुरा, विराटनगर, बासदयाल, बानसूर, हरसौरा, भाबरू व नारायणपुर।
खैरथल-तिजारा जिले के लिए कुछ नफरी का निर्धारण तो हो गया है, लेकिन अभी सम्पूर्ण नफरी तय नहीं हो पाई है। थानों की नफरी को अटैच किया हुआ है। नफरी निर्धारण की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर चल रही है।
भिवाड़ी पुलिस जिले की नफरी का अभी निर्धारण नहीं हो पाया है। थानों की अटैच नफरी से कानून व्यवस्था को संभाला जा रहा है।
Published on:
23 Feb 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
