राजस्थान पत्रिका और देश के नंबर-1 सीमेंट अल्ट्राटेक की अनूठी पहल यशस्वी सरपंच का जोन स्तरीय सम्मान समारोह बुधवार को अलवर में आयोजित हुआ। शहर के शांतिकुंज स्थित पावणा पैलेस होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में अलवर जोन के 20 यशस्वी सरपंचों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सरपंच गांवों के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का आईना सरपंच हैं। गांवों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व चिकित्सा की सुविधाएं बेहतर हो रही हैं।