राजगढ राजस्थान पत्रिका के जन प्रहरी अभियान के तहत जनप्रहरियों एवं वाॅलंटियर्स की एक बैठक कस्बे के लक्ष्मी बाल विद्या मन्दिर परिसर में आयोजित हुई। इसमें मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आमजन को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को जोडने के लिए हरसंभव प्रयत्न करने का विश्वास जताया गया। दूसरी ओर स्वच्छ छवि के व्यक्ति जिसकी अपराधिक छवि न हो, पढे-लिखे हो, क्षेत्र के प्रति समर्पित व्यक्तियों का ही चुनाव करने की बात दोहराई।
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न विद्यालयों, संस्थाओं की मीटिंग आयोजित कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इसी सन्दर्भ में मतदान के लिए शपथ, जागरूकता रैली एवं प्रभातफेरी का आयोजन करने का भी निर्णय किया गया। जिससे मतदान का प्रतिशत बढे़। साथ ही सही व्यक्ति का चुनाव हों और क्षेत्र का विकास हो सके। विभिन्न संस्थानों में जाकर शपथ दिलाने का भी निर्णय किया गया। बैठक में खेमसिंह आर्य, एडवोकेट महेन्द्र प्रसाद तिवाडी, अनिल कुमार गुप्ता, मदनलाल शर्मा, महेश चंद शर्मा, सुनील विजय, अनिल खण्डेलवाल मौजूद रहे।