
राजस्थान पुलिस के लिए आई अच्छी खबर, पुलिस मुख्यालय ने दिया बिना सिफारिश तैनाती का मौका!
अलवर. Rajasthan Police Transfer News : राजस्थान पुलिस ( rajasthan police ) के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के किसी भी जिले में तैनात ( rajasthan police constable ) कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल को अपने गृह जिले में नजदीक तबादले के लिए सिफारिश नहीं लगानी पड़ेगी। उन्हें सिर्फ अपने जिले के पुलिस अधीक्षक को आवेदन करना होगा।
हाल ही भिवाड़ी को नया पुलिस जिला बनाया गया है। इसके बाद से ही भिवाड़ी पुलिस जिले में नफरी और संसाधनों के जुटाने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस मुख्यालय के आईजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने आदेश जारी किया है कि राज्य के किसी भी जिले में पदस्थापित कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल जो भिवाड़ी पुलिस जिले में स्थानांतरण के इच्छुक हों तथा पॉलिसी के अनुरूप स्थानांतरण की शर्त पूर्ण करते हों। उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर 31 अगस्त 2019 तक इनके सेवा विवरण सहित आवश्यक रूप से पुलिस मुख्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
अलवर एसपी को आवेदन
पुलिस मुख्यालय के आदेशों के बाद भिवाड़ी क्षेत्र के पुलिसकर्मियों में अपने घर के नजदीक जाने की उम्मीद जगी है। अलवर जिले के विभिन्न थानों, पुलिस कार्यालयों और लाइन में तैनात कांस्टेबल और हैडकांस्टेबलों ने अलवर पुलिस अधीक्षक को भिवाड़ी पुलिस जिले में स्थानांतरण के लिए अर्जी लगाना शुरू कर दिया है। अब तक काफी पुलिसकर्मी अलवर पुलिस अधीक्षक को भिवाड़ी जिले में तबादले के लिए आवेदन पत्र दे चुके हैं।
नवसृजित भिवाड़ी पुलिस जिले में जाने के इच्छुक कांस्टेबल और हैडकांस्टेबलों से पुलिस मुख्यालय स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं। जो भी आवेदन आएंगे उन्हें पुलिस मुख्यालय भिजवा दिया जाएगा।
- परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।
Published on:
26 Aug 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
