
Rajasthan RAS Pre 2023 Exam
Rajasthan RAS Pre 2023 Exam : अलवर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री-2023 परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जा रहा है। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक केवल एक पारी में होगी। परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा केन्द्र की जानकारी रविवार को एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दी गई। अलवर जिले में इस परीक्षा में 23 हजार 472 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई के लिए 13 सतर्कता दल का गठन किया गया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 1 अक्टूबर, 2023 को होने वाली आरएएस प्री परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा केंद्रों की जानकारी जारी कर दी है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
सचिव रामनिवास मेहता ने आदेश जारी किए हैं कि परीक्षा के दौरान चीटिंग-पेपर आउट में संलिप्तता पाए जाने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास व 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। दण्डित करने के साथ ही संपत्ति कुर्क कर जब्त की जाएगी।
परीक्षा जिले के 79 केन्द्रों पर होगी। इसमें 24 राजकीय कॉलेज और 55 निजी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। अलवर शहर में 62 केन्द्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी, उपखण्ड अलवर के 9 केन्द्रों पर 2 हजार 760, उपखण्ड मालाखेड़ा के 5 केन्द्रों पर एक हजार 440 तथा उपखण्ड रामगढ के 3 केन्द्रों पर 744 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 28 सितंबर, 2023 को आरएएस प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, कृपया निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं।
- "राज्य और उप-सेवा संयुक्त संयोजन (प्री) परीक्षा 2023" के लिए "एडमिट कार्ड" पर क्लिक करें।
- अपने आवेदन विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें।
- "प्रवेश पत्र प्राप्त करें" पर क्लिक करें।
- प्रदान की गई जानकारी को दर्ज करें और आरपीएससी आरएएस 2023 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
नोट: उम्मीदवारों को आरपीएससी आरएएस के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ और एक बॉलपॉइंट पेन के साथ अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना नहीं भूलना चाहिए।
Updated on:
25 Sept 2023 10:41 am
Published on:
25 Sept 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
