अलवर. जिला अभिभाषक संघ अलवर के चुनाव शुक्रवार को कोर्ट परिसर िस्थत पुस्तकालय भवन में हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा बिट्टू विजयी रहे। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी अनिल वशिष्ठ को 322 वोटों से हराया। मतगणना देर रात तक चली। अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पर खुशी मनाते रहे। वहीं, चुनाव हारने वाले खेमे में मायूसी नजर आई। चुनाव के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई।
अभिभाषक संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चली। जिसमें करीब 1405 मतदाताओं में से 1102 मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कोर्ट परिसर में चुनावी माहौल बना रहा। प्रत्याशी मतदान स्थल से दूर कोर्ट परिसर में खड़े होकर अपने साथी अधिवक्ताओं से वोट की अपील कर रहे थे। वहीं, समर्थक अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगा रहे थे और चैम्बरों में जाकर अधिवक्ताओं से वोट के लिए अपील कर रहे थे। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू की गई। 11 राउंड की मतगणना देर रात तक चली। चुनाव परिणाम आने पर अधिवक्ता ढोल-नगाड़ों पर नाचते और गुलाल उड़ाकर खुशी मनाते रहे। वहीं, विजयी प्रत्याशी का फूलमाला और साफा पहनाकर स्वागत करते रहे और मिठाई बांटते रहे। अभिभाषक संघ के चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पूरे कोर्ट परिसर में काफी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। प्रत्याशियों की ओर से अपने समर्थकों के लिए नाश्ते और भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई थी।—-
किसने किसको कितने वोट से हराया
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश शर्मा बिट्टू को 707 और अनिल वशिष्ठ को 385 वोट मिले। राकेश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल वशिष्ठ को 322 वोट से हराया। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहित कौशिक को 361 और विक्रम सिंह शेखावत को 312 वोट मिले, मोहित कौशिक ने निकटतम प्रतिद्वंदी शेखावत को 49 वोटो से हराया। सचिव पद के प्रत्याशी अजय यादव को 426 और पंकज शर्मा को 345 वोट मिले। यादव ने प्रतिद्वंदी शर्मा को 81 वोटो से मात दी। संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार को 402 और योगेश कुमार यादव को 355 वोट मिले। कृष्ण कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी योगेश कुमार यादव को 47 वोट से हराया। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय धार को 752 और मुकेश कुमार शर्मा को 328 वोट मिले। अजय धार ने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश शर्मा को 422 वोटो से हराया। वहीं, पुस्तकालय सचिव पद की प्रत्याशी कृष्णा सैनी को 743 और सोनिया को 321 वोट मिले। कृष्णा सैनी ने प्रतिद्वंदी सोनिया को 422 वोट से हराया।कार्यकारिणी सदस्यों को ये मिले मत
कार्यकारिणी सदस्य सुशील चौधरी को 651, अमित कुमार शर्मा को 591, तरुण गौड़ को 550, सीमा मुखीजा को 522 और रविकांत वर्मा को 400 वोट मिले।यह प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में
जिला अभिभाषक संघ अलवर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष पद के लिए 4, सचिव पद के लिए 3, संयुक्त सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, पुस्तकालय सचिव पद के लिए 2 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे।