
होटल रामबिहारी पैलेस के मालिक का अपहरण कर डंडों-सरियों से हमला किया, हाथ-पैर तोडक़र कर दी ऐसी हालत
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
अलवर. होटल के कब्जे के विवाद को लेकर शनिवार दिनदहाड़े तीन गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाश शहर के हसनखां मेवात नगर इलाके से होटल व्यवसायी का अपहरण कर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने होटल में ले जाकर व्यवसायी के साथ डंडों व सरियों से जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने होटल से व्यवसायी को लाकर सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से परिजन उन्हें देर रात ईलाज के लिए जयपुर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
अपनाघर शालीमार निवासी रामबिहारी कौशिक (45) पुत्र सीताराम कौशिक ने बताया कि की डढीकर गांव स्थित डढीकर फोर्ट होटल में 50 फीसदी की हिस्सेदारी है। उनका अपने पार्टनर मंडावा निवासी रमेश धाबाई से विवाद चल रहा है। उनके पार्टनर धाबाई ने अपना हिस्सा एडवोकेट योगेश भेड़ी के नाम किया हुआ है। होटल की हिस्सेदारी के सम्बन्ध में दिल्ली के ट्रिब्यूनल कोर्ट कम्पनी लॉ में प्रकरण चला रहा था। जिसमें कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने मित्र एडवोकेट बिजेन्द्र जादौन व प्रदीप पुंडीर और ड्राइवर नरेश के साथ सदर थाने पहुंचे। थाने में कोर्ट के आदेश की कॉपी देते हुए होटल पर जाने के लिए पुलिस की मदद मांगी। सदर थानाधिकारी ने उनके साथ पुलिस इम्दाद के रूप में विजय मंदिर पुलिस चौकी से मुखराम कांस्टेबल को भेजा। वे डढीकर फोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें गार्डों ने अंदर नहीं घुसने दिया। इसके बाद वह अपने मित्रों के साथ होटल से वापस लौट आए।
कांस्टेबल को पुलिस चौकी पर छोडकऱ वह और उनके मित्र में सवार कार से अलवर आ रहे थे। रास्ते में उनके पीछे तीन गाडिय़ां लग गई। ये देख उनके ड्राइवर ने गाड़ी को भगाया, लेकिन हसनखां मेवात नगर स्थित भर्तृहरि पैनोरमा के समीप बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर उनकी कार को रुकवा लिया। कौशिक का आरोप है कि शाम करीब 4 बजे योगेश भेड़ी समेत 15-20 लोग उनका अपहरण कर डढीकर फोर्ट होटल ले गए। वहां सभी ने उनके साथ डंडो-सरियों व धारदार हथियार से भी मारपीट की। उन्हें गंभीर हालत में वहीं पड़ा छोड़ अपहरणकर्ता फरार हो गए। कौशिक का आरोप है कि आरोपियों ने कनपटी पर बंदूक लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दी व गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया।
उधर, शिवाजी पार्क थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि होटल व्यवसायी रामबिहारी कौशिक के अपहरण व मारपीट की सूचना पर पुलिस डढीकर फोर्ट पहुंची और गंभीर रूप से घायल कौशिक को अलवर लाकर सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट में कौशिक के दोनों पैर व हाथों में गंभीर चोट व फ्रेक्चर हुआ है और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। इस सम्बन्ध में रामबिहारी के बड़े भाई अवध बिहारी कौशिक योगेश भेड़ी, संजय, जसराम, पृथ्वी सिंह, व धर्मी गुर्जर सहित 15-20 अन्य के खिलाफ अपहरण व मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया है।
दूसरे पक्ष ने लगाया मारपीट व अपहरण का आरोप
उधर, दूसरे पक्ष के एडवोकेट योगेश भेड़ी का आरोप है कि रामबिहारी कौशिक, नरेन्द्र कौशिक, नेतराम व अन्य 15-20 लोग गाडिय़ों सवार होकर शनिवार दोपहर डढीकर फोर्ट होटल पहुंचे। वहां हंगामा करते हुए सिक्योरिटी इंचार्ज पृथ्वीसिंह पटेल और गार्ड अशोक से मारपीट की। इसके बाद पृथ्वीसिंह का अपहरण कर ले गए। जिसका अब तक पता नहीं चला है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सदर थाने में मारपीट व अपहरण की रिपोर्ट दी है। उधर, सदर थानाधिकारी रामनिवास मीणा का कहना है कि योगेश भेड़ी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
Published on:
04 Feb 2019 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
