
बस का पिछला टायर फटा, दम्पती घायल
पति को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया
अलवर. राजगढ़-महुआ मार्ग स्थित नयागांव माचाड़ी के पास रोडवेज बस का पिछला टायर फटने से बस में बैठी दम्पती घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 से उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया।
एएसआई हीरालाल मीना ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव निवासी सन्तोष कुमार पुत्र ओमप्रकाश व पत्नी रेणु रोडवेज बस में सवार होकर अलवर से महुआ जा रहे थे। रास्ते में नयागांव माचाड़ी के पास अचानक बस का पिछला टायर फट गया और उसके ऊपर लगी लोहे की चादर से सन्तोष कुमार के पैर के निचले हिस्से में चोट आई तथा उसकी पत्नी को हल्की चोटें आई हैं। दोनों घायल दो उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। गम्भीर रूप से घायल सन्तोष को प्राथमिक उपचार के राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। गम्भीर रूप से घायल सन्तोष को प्राथमिक उपचार के राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया।
Published on:
15 Jun 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
