22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के साढ़े तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदनों में ‘रैड फ्लैग’ दर्शाया

विभाग ने दिया 30 नवम्बर तक का समय

2 min read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Nov 18, 2024

alwar

अलवर. जिले के लगभग साढ़े तीन हजार से ज्यादा छात्रवृत्ति आवेदनों में लगाए गए रैड फ्लैग को हटाने के लिए विभाग की ओर से एक अंतिम मौका दिया गया है, जिसके बाद यदि आवेदकों ने इन आवेदनों में संशोधन नहीं कराया तो इन आवेदनों को विभाग की ओर से निरस्त कर दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वह एक बार लॉगिन कर आवेदन को चैक कर लें, क्योंकि विभाग की ओर से बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति चाहने वालों को ‘रैड फ्लैग’ से मार्क कर दिया था।
यह है रैड फ्लैग मार्क
विभाग के अधिकारी बताते हैं कि एक बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो उसे ‘लाल निशान’ लगा दिया जाता है। जैसे किसी छात्र ने नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, जन आधार संख्या या फिर अन्य कोई बदलाव किया तो उसे संदिग्ध मान लिया गया। इस कारण सत्र 2021-22 और 2022-23 के रैड फ्लैग वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली थी। इन छात्रों को ऑनलाइन ही नोटिस भी दिया गया है। अभी तक बड़ी संख्या में छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कोई रिप्लाई नहीं दिया है। ऐसे में इन छात्रों को 30 नवंबर तक का समय दिया है। ऐसे छात्रों को अलवर विभागीय कार्यालय में संपर्क कर अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाने पर रैड फ्लैग हटाने की प्रक्रिया की जाएगी। अन्यथा इसके बाद इन आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा।
छात्रवृत्ति आवेदनों को फोरवर्ड नहीं करने से भी अटके हजारों आवेदन
रैड फ्लैग के अलावा वर्ष 2016-17 से 2022-23 में उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत भी जिले के लगभग 30 हजार से भी ज्यादा आवेदन में आंशिक कमिया अथवा आक्षेप पाए गए थे, जिन्हें विद्यार्थियों अथवा शिक्षण संस्थाओं की ओर से आक्षेप पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को आवेदन ऑनलाइन फोरवर्ड नहीं किया, जिसके कारण ये आवेदन भी अटके हुए है। इन आवेदनों की आक्षेप पूर्ति एवं फोरवर्ड करने के लिए भी विभाग की ओर से अंतिम अवसर प्रदान किया गया है, जिसमें 22 नवम्बर तक विद्यार्थी की ओर से आवेदन में आक्षेप पूर्ति कर शिक्षण संस्थान को ऑनलाइन फोरवर्ड किया जाएगा, वहीं शिक्षण संस्थान की ओर से 29 नवम्बर तक पात्र आवेदनों को जांच कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को फोरवर्ड किया जाएगा, जिसके बाद विभाग की ओर से छात्रवृत्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

दस्तावेज जमा कराने पर ही लाभ
जिले में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र-छात्रा हैं, जो छात्रवृत्ति से वंचित हैं। इनको अवसर मिला है। समय रहते दस्तावेज जमा कराने पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा।
अनिल माच्या, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अलवर।