Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल प्याज मालाखेड़ा क्षेत्र के लिए बनी वरदान, पांच परिवारों को उपलब्ध करा रही रोजगार

करीब 13000 कट्टे प्रतिदिन की हो रही है आवक

less than 1 minute read
Google source verification

मालाखेड़ा. क्षेत्र में लाल प्याज बोने वाले किसानों की मेहनत से पांच परिवारों को 3 महीने तक रोजगार मिलता रहेगा। मालाखेड़ा सब्जी मंडी में लाल प्याज की बंपर आवक हो रही है। जहां करीब 13000 कट्टे प्रतिदिन की आवक हो रही है। उसे लेकर पांच परिवार दुकानदारों को रोजगार मिला हुआ है। यह 3 महीने तक कार्य चलेगा। जिसमें सैकड़ों गांव से लाल प्याज की कटाई और तथा भराव के लिए मजदूरों को मजदूरी हासिल हो रही है।

खेतों से सब्जी मंडी मालाखेड़ा जाने के लिए ट्रैक्टर, पिकअप तथा जुगाड़ के मालिक को भाड़ा मिल रहा है। इसी के साथ दुकानदार, व्यापारी को प्याज की खरीद फरोख्त पर मुनाफा मिल रहा है। मालाखेड़ा मंडी से ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, बिहार, प्याज ले जाने के लिए 12 चक्का ट्रक का भाड़ा बन रहा है। व्यापारी राजाराम, नरेश चंद्र, भूप सिंह, लालाराम सैनी ने बताया कि 3 महीने तक लाल प्याज की आवक बनी रहेगी।

इससे पांच परिवारों का रोजगार चल रहा है। चाय, पानी, कचोरी बेचने से लेकर लाल प्याज के कट्टे भरने के लिए भाड़ा मजदूरी मिल रही है। एक किसान का परिवार खेत में प्याज लगाकर खुद के परिवार के साथ पांच परिवारों के लिए रोजगार मुहैया करवा रहा है। ईश्वर सिंह, भूप सिंह, पूर्ण चंद, पप्पू राम, श्यामलाल का कहना है इस बार प्याज के दाम मुनासिब मिल रहे हैं। उत्पादन भी सही है। सभी का मुंह मीठा हो रहा है।