
Reet Exam Latest News: राजस्थान में नई सरकार गठन के बाद विभिन्न् विभागों की ओर से 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की गई है। लेकिन शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना में रीट भर्ती को शामिल नहीं किया गया है। इस कारण रीट की तैयारी करने वाले बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार में देरी होने की आशंका है।
रीट परीक्षा के लिए युवाओं को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन सरकार की ओर की कार्ययोजना के अंतर्गत 3 माह में प्रक्रियाधीन भर्तियों को पूरा करने का आदेश दिया है। इसमें व्याख्यता, वरिष्ठ अध्यापक एंव अन्य संवर्गों के रिक्त पदों की गणना की जाएगी। उसके बाद तय किया जाएगा की कितने पदों पर भर्ती होगी।
जिले में बड़ी संख्या में करते हैं युवा रीट की तैयारी:
अलवर जिले में गत रीट भर्ती परीक्षा के दौरान 3500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस साल दो हजार विद्यार्थी रीट में जुड़ने के कारण इनकी संख्या 5 हजार 500 हो गई है। इन विद्यार्थियों को सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना में कुछ नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन है एकमात्र महिला विधायक डाॅ मंजू बाघमार, जिनको बनाया गया है मंत्री
अगर सरकार की ओर से जारी कार्ययोजना में रीट भर्ती को शामिल किया जाता तो अनेक अभ्यर्थियों को राहत मिल पाती। वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की ओर से रीट भर्ती नहीं देकर बीएसटीसी करने वाले विद्यार्थियों रोजगार से दूर किया है। जिले में बीएड करने वाले युवा शिक्षक भर्ती सैकेंड ग्रेड में अपना भाग्य अजमा सकते हैं, लेकिन बीएसटीसी करने वालों को इसमें बैठने का मौका नहीं मिल पाएगा।
Published on:
02 Jan 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
