
नियम न सुरक्षा मानक हर कदम पर गति अवरोधक........
अलवर. शहर हो या गांव सपाट सड़क पर बेतरतीब तरीके से बने स्पीड़ ब्रेकर मिल जाएंगे।
खास बात यह कि इन स्पीड़ ब्रेकरों के निर्माण में न पीडब्ल्यूडी के नियमों की पालना होती और न ही सड़क सुरक्षा मानकों को अपनाया जाता है। नतीजा स्पीड़ ब्रेकरों से वाहनों की दुर्घटना के रूप में मिलता है। अलवर से सिंकदरा मेगा हाइवे पर लोगों ने अपनी सुविधा के अनुरूप पग-पग पर स्पीड ब्रेकर बनाए दिए गए। देखा गया है कि 100 मीटर के क्षेत्र में तीन से चार स्पीड़ ब्रेकर लगे हुए है। गांवों में सड़क पर लोगों ने बिजली को पोल को डालकर स्पीड़ ब्रेकर बना दिए है। स्पीड़ ब्रेकर बनाने के कायदे- कानून होते है। इसमें स्पीड़ ब्रेकर की ऊंचाई आदि का ध्यान रखना होता है।
सड़क पर नहीं रेडियम लाइट
अलवर से सिंकदरा को जाने वाले स्टेट हाइवे पर अभी नई सड़क का निर्माण हुआ है। इस सड़क पर लोगों ने अपनी सुविधा के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बना दिए हैं। इस स्टेट हाइवे पर न तो रेडियम की लाइट लगी है और न ही अब तक सफेद पट्टी बनी है। रात में स्पीड़ ब्रेकरों का पता नहीं लगने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Published on:
04 Jun 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
