शनिवार दोपहर को अलवर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
शनिवार दोपहर को अलवर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले भी जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी, जिससे गर्मी की तीव्रता में कमी आई थी।
शनिवार को दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब 10 मिनट तक हुई तेज बारिश ने सड़कों पर पानी जमा कर दिया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश से पहले उमस काफी बढ़ गई थी, लेकिन बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले सप्ताह भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश से किसानों को भी राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं आमजन गर्मी से निजात पाने को लेकर खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: गर्मी में झमाझम बारिश; जोहड़ और एनिकटो में भरा पानी