26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गर्मी में झमाझम बारिश; जोहड़ और एनिकटो में भरा पानी 

अलवर में सकट क्षेत्र के बीधोता गांव में हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से परेशान ग्रामीणों और वन्यजीवों को बड़ी राहत दी। करीब 30 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से सूखे पड़े जोहड़ और एनिकटो में पानी भर गया

less than 1 minute read
Google source verification

बारिश के बाद एनीकट में आया पानी

अलवर में सकट क्षेत्र के बीधोता गांव में पिछले एक-दो दिनों में हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से परेशान ग्रामीणों और वन्यजीवों को बड़ी राहत दी। करीब 30 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से सूखे पड़े जोहड़ और एनिकटो में पानी भर गया, जिससे अब क्षेत्र के पशु-पक्षियों को पीने के पानी की सुविधा मिल सकेगी।


ग्रामीण शैलेन्द्र खटाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश का पानी आसपास की पहाड़ियों और नालों के जरिए बहकर जोहड़ और एनिकटो में पहुंचा। लंबे समय से सूखे पड़े ये जल स्रोत अब पानी से लबालब हैं, जिससे न केवल गांव के लोगों को संतोष मिला है, बल्कि जंगलों में भटकते प्यासे पशु-पक्षियों के लिए भी जीवनदायिनी साबित हुआ है।

गर्मी के इस तीव्र मौसम में जब तापमान चरम पर है, ऐसे में यह बारिश क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षा जल से जोहड़ों का भराव आने वाले दिनों में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि यदि ऐसी बारिश और होती रही तो जलस्तर में सुधार होगा और गांव की जल समस्याएं भी कुछ हद तक कम होंगी।

यह भी पढ़ें:
गुटखा-तंबाकू का सेवन: अलवर दूसरे स्थान पर, हर दिन इतने रुपए का गुटखा खा रहे