
अलवर. जिला कलक्टर के आदेश पर गुरुवार को शहर में नंगली सर्किल से बिजली घर चौराहे के बीच में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कुछ खोखे व गन्ने के रस की मशीनें जब्त की गई। जबकि खोखे व गन्ने की मशीनों के आगे सरकारी हॉर्डिंग्स लगे हुए हैं, जिनसे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इस पर नगर परिषद की टीम ने कतई ध्यान नहीं दिया।
नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक शाखा के प्रभारी रमेश चन्द ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाया गया है। इस रोड पर कई जगह अवैध रूप से खोखे व गन्ने की मशीनें लगी हैं, जिनको तुरंत हटाया गया है।
तीन खोखे सहित कई मशीनें जब्त की हैं। आगे भी यह कार्रवाई शहर में जारी रहेगी। सडक़ किनारे जगहों को नहीं रोकने दिया जाएगा। अवैध रूप से लगे हॉर्डिंग्स पर कोई जवाब नहीं दिया।
हर बार की तरह पहले ही पार
जब भी कार्रवाई होती है हर बार की तरह अस्पताल के सामने लगने वाली ज्यूस की दोनों बड़ी दुकानें सिमट जाती हैं। मतलब टीम के पहुंचने से पहले ही वे अपने ठेले व सामान दूसरे रोड पर ले जाकर खड़े कर लेते हैं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम के वापस लौटते ही उनकी दुकानें अस्पताल के सामने लग जाती हैं। यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है। जब इस बार में टीम के सदस्यों से पूछा तो कहा कि कोई सूचना लग जाती होगी। आगे से और सावधानी रखते हुए कार्रवाई करेंगे।
शहर में गन्ने की दुकानें जगह-जगह
शहर में गन्ने की दुकानें जगह-जगह हैं। रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। वहां अभी तक नगर परिषद व यूआईटी की टीम नहीं पहुंची है। इन दुकानों की वजह से गंदगी भी फैल रही है। वहीं प्रशासन की ओर से इन दुकानों को कोई लाइसेंस भी नहीं दिया गया है।
Published on:
13 Apr 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
