अलवर में सोमवार को राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ की प्रगति और क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि वाटर कन्ज़र्वेशन की दृष्टि से नए स्ट्रक्चर भी बनाए हैं, बरसात के पानी को कैसे अधिक से अधिक रोका जा सकता है? उस दृष्टि से पूरे राज्य में सरकार ने काम किए। अलवर में 37,00,000 पौधारोपण का टारगेट रखा गया है। भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराएंगे और जांच के बाद अगर ये वास्तव में अतिक्रमण हैं तो करवाई होगी। सिलिसेड क्षेत्र में बोरिंग कर पानी लाने पर हो रहे टकराव पर उन्होंने कहा कि संवाद से ही रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि बोरिंग होनी चाहिए शहर की समस्या के समाधान की दृष्टि से। एसआई भर्ती पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है। ऐसे मामलों में दो पक्ष होते हैं। अधिकतर बच्चे चाहते हैं कि परीक्षा हो जाए। कुछ बच्चे चाहते हैं परीक्षा पोस्टपोंड हो जाए। जिसकी तैयारी नहीं हो पाती वो आंदोलन की राह पकड़ते हैं।
Updated on:
16 Jun 2025 02:33 pm
Published on:
16 Jun 2025 02:32 pm