8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में जनता के हिस्से का पानी छीन रहे आरओ संचालक, इस तरह कर रहे पानी की चोरी

अलवर के कई मोहल्लों में पानी की किल्लत है, वहीं लोगों के हिस्से का पानी आरओ प्लांट संचालक ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Apr 06, 2018

RO OPERATORS TAKING WATER OF PUBLIC

अलवर. अलवर मे एक ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, वही दूसरी तरफ आरओ प्लांट संचालक लोगों के हक का पानी चोरी कर रहे हैं। वार्ड नम्बर 12 में अवैध रूप से एक आरओ प्लांट चल रहा है। वह जलदाय विभाग की पाइप लाइन से पानी चोरी करके लोगों को बेचता है। लोग उसकी शिकायत करते हैं, तो लोगों को धमकी दी जाती है। इसके विरोध में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

दो साल पहले पानी की किल्लत को देखते हुए इस आरओ प्लांट का कनेक्शन काट दिया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोगों के हक का पानी आरओ प्लांट को दिया जा रहा है। इसके विरोध में वार्ड नम्बर 12 के बिच्छू गली की महिलाओं ने जाम लगाया। खाली मटके फोड़े व प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के सहायक अभियंता का घेराव कर उसको जमकर खरीखोटि सुनाई गई। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में मेन सप्लाई लाइन से जलदाय विभाग के अधिकारियों को मिलीभगत से अवैध रूप से पानी चोरी किया जा रहा है। लेकिन जलदाय विभाग के शिकायत करने पर उन्हें ही धमकाते है। बिच्छू गली में दो दिन में एक बार पानी आता है। रात को पानी की सप्लाई करीब 10 बजे खोली जाती है। लोगों का कहना है कि बोरिंग के पास लगे नलों में तो पानी आ जाता है, लेकिन 50 मीटर से दूर घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। इससे उन्हें पानी भरने के लिए दूर तक जाना पड़ता है जिसमें उनका काफी समय लग जाता है। वहीं अलवर शहर में अभी से ही पानी के यह हाल हैं तो आगे और अधिक गर्मियों में लोगों को पानी के लिए ज्यादा परेशान होना पड़ेगा।

अन्य पर भी होगी कार्रवाई

जिले में इस तरह के कई प्लांट चल रहे हैं। उन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ बिलकुल भी बरदास्त नहीं किया जाएगा।
डॉ. एसएस अग्रवाल, सीएमएचओ, अलवर।