अलवर. शहर के भूरासिद्ध के निकट मत्स्य नगर आगार की अनुबंधित बस शनिवार रात कार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, बस में काफी नुकसान हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया। मत्स्य नगर आगार की मुख्य प्रबंधक सपना मीणा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस शनिवार रात करीब साढ़े 7 बजे सवारियां लेकर अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से उदयपुर के लिए रवाना हुई। अलवर-जयपुर रोड पर भूरासिद्ध के समीप बस के सामने अचानक से कार आ गई। जिसे बचाने के प्रयास में बस चालक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कुछ सवारियों को हल्की चोट लगने की सूचना है। सभी सवारियों को कोटा जाने वाली बस में बैठाकर उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।