अलवर. हिट एंड रन को लेकर केन्द्र सरकार के नए कानून के विरोध में लोक परिवहन बस सेवा के चालक व परिचालकों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। इस बीच रोडवेज बस व ट्रकों का आंशिक संचालन हुआ। इस दौरान दिनभर में अलवर आगार, मत्स्य नगर आगार और तिजारा डिपो की केवल 20 बसों का ही संचालन हुआ। इनमें से तिजारा डिपो की 4 बसों को छोड़कर सभी बसों का सुचारू संचालन दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुआ। इस बीच यात्रीभार के अभाव में कई बसों का संचालन रद्द भी किया गया। जाम के कारण आई परेशानी:
हिट एंड रन को लेकर नए कानून के विरोध में कई मार्गों पर जाम के कारण एहतियातन रोडवेज बसों का संचालन रोका गया था। इस बीच अलवर केन्द्रीय बस स्टैंड से सुबह करीब 10 बजे अलवर आगर की बस को लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना किया गया, लेकिन महुआ खुर्द के पास जाम के कारण बस को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मणगढ़ के लिए 4, फिरोजपुर के लिए एक और भरतपुर के लिए एक बस को रवाना किया गया। इसी तरह मत्स्य नगर आगार की 10 बसों का संचालन दोपहर बाद शुरू हुआ, लेकिन यात्री भार कम होने के कारण कई बसों को रद्द किया गया। वहीं, तिजारा डिपो से खैरथल-किशनगढ़ के लिए सुबह 4 बसों का संचालन हुआ। इस बीच जयपुर के लिए रवाना हुई 2 बसें रास्ते में कोटपूतली में जाम के कारण वापस लौट आई।यात्री भार नहीं होने से भी आई परेशानी:लोकपरिवहन बस सेवा और ट्रक चालकों के विरोध के बीच लोगों में रोडवेज बसों के संचालन को लेकर असमंजस की िस्थति बनी रही। इसके कारण अलवर बस स्टैंड पर यात्रीभार नहीं होने के कारण कई शाम को कई बसों को संचालन रद्द करना पड़ा।