20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में 25 अगस्त को रोजगार मेला: यहां से करें अप्लाई, डायरेक्ट लिंक

अलवर में 25 अगस्त को बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में एक दिवसीय 'मेगा जॉब फेयर', यानी रोजगार मेला लगने वाला है। इस रोजगार मेले में उम्मीदवार भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं। उम्मीदवार क्यूआर कोड स्कैन कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस मेले में नामी कंपनियां मौके पर ही प्लेसमेंट का ऑफर देंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
fgfgkhdsfj.jpg

जिले में 25 अगस्त को लगेगा मेगा जॉब फेयर

अलवर में 25 अगस्त को बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में एक दिवसीय 'मेगा जॉब फेयर', यानी रोजगार मेला लगने वाला है। इस रोजगार मेले में उम्मीदवार भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं। उम्मीदवार क्यूआर कोड स्कैन कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस मेले में नामी कंपनियां मौके पर ही प्लेसमेंट का ऑफर देंगी।

रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप रोजगार विभाग द्वारा 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय अलवर के खेल मैदान में मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस 25 अगस्त को आयोजित होने वाले मेगा रोजगार जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं।

यहां से करें अप्लाई, डायरेक्ट लिंक - यहां क्लिक करें


यहां से करें अप्लाई, डायरेक्ट लिंक - यहां क्लिक करें

जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु नियोजकों को अपनी रिक्ति पूर्ति के लिए कार्यालय द्वारा स्केनर कोड जारी किया गया है जिसमें नियोजक वैकेंसी विवरण के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय नियोजक यथा स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल, होटल, कारखाना प्रबंधक, निजी बैंक आदि अपनी रिक्तियां कम्पनी रजिस्ट्रेशन के क्यू. आर. व वेब लिंक पर पंजीकृत करावे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थाएं ऑनलाइन एवं तकनीकी आधारित होगी।