11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा : परीक्षा में चुन्नी व चप्पले भी उतरवा दी, टेबल तक गंदी मिली

https://www.patrika.com/alwar-news/

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 29, 2018

RPSC Senior Teacher Recruitment Exam In Alwar

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा : परीक्षा में चुन्नी व चप्पले भी उतरवा दी, टेबल तक गंदी मिली

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को अलवर शहर, किशनगढ़बास व मालाखेड़ा में 21 हजार 139 में से करीब 10 हजार महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा में चुन्नी व चप्पलें तक उतारनी पड़ी। जबकि केन्द्रों के भीतर टेबल तक गंदी मिली। टेबल भी साफ नहीं मिली। अधिकतर केन्द्रों पर आयोग का हवाला देते हुए कर्मचारियों ने महिला अभ्यर्थियों से चप्पले तक उतरवा दी। जिसके कारण अभ्यर्थियों को नंगे पैर ही परीक्षा देनी पड़ी। जबकि परीक्षा केन्द्रों के हालात कई जगहों पर बेहद खराब मिले। परीक्षा की टेबल इतनी गंदी मिली कि अभ्यर्थियों को ही साफ करनी पड़ी।

केन्द्रों के बाहर व भीतर कचरा व धूल मिली। इस तरफ परीक्षा आयोजकों ने ध्यान नहीं दिया। जबकि महिलाओं को अनावश्यक परेशान किया गया। हालांकि परीक्षा आयोजन के अधिकारियों ने कहा कि आयोग के निर्देशों की पालना जरूरी है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों के पीछे भी दिशा निर्देश लिखे हैं। पहले दिन सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा हुई। पेपर के बारे में अभ्यर्थियों ने कहा कि पढऩे वालों के लिए ठीक रहा। पेपर सरल नहीं कहा जा सकता।

21 हजार ने दी परीक्षा

परीक्षा समन्वयक ने बताया कि अलवर जिले में अलवर शहर, किशनगढ़बास व मालाखेड़ा में कुल 85 परीक्षा केन्द्रों पर 27 हजार 504 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 21 हजार 139 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सबसे अधिक केन्द्र अलवर शहर में थे। परीक्षा एक ही पारी में सम्पन्न हुई। सोशल साइंस विषय की परीक्षा सुबह नौ से साढ़े 11 बजे होगी। जिसके लिए अलवर शहर में 63 केन्द्रों पर 20 हजार 308 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसी दिन शाम की पारी में गणित विषय की परीक्षा होगी। जिसके लिए 14 केन्द्रों पर 4 हजार 128 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस तरह विषयवार दो नवम्बर तक परीक्षा चलेंगी।