
मृतक CRPF जवान कर्मवीर यादव (फाइल फोटो-पत्रिका)
अलवर। जिले के बहरोड़ उपखंड के गंडाला गांव निवासी सीआरपीएफ जवान कर्मवीर यादव की मंगलवार रात अचानक मौत हो गई। 39 वर्षीय कर्मवीर मणिपुर के इंफाल रांगोली में तैनात थे। उनकी पार्थिव देह गुरुवार को दिल्ली लाई जाएगी और शुक्रवार को गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। परिवार के अनुसार, मौत से कुछ ही घंटे पहले उन्हें हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन मिला था।
परिजनों ने बताया कि कर्मवीर 2007 में सीआरपीएफ में ड्राइवर के पद पर भर्ती हुए थे और लंबे समय से पूर्वोत्तर क्षेत्र में सेवाएं दे रहे थे। छोटे भाई नरवीर ने बताया कि वे 20 नवंबर को छुट्टी पर घर आए थे। उन्हें 5 दिसंबर को ड्यूटी जॉइन करनी थी, लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण वे 8 दिसंबर को वापस लौट पाए। 9 दिसंबर को प्रमोशन की सूचना मिलने पर उन्होंने पत्नी, बेटे और परिवार से बात कर यह खुशी साझा की थी।
मंगलवार रात ड्यूटी से लौटकर खाना खाने के बाद वे अपने बैरक में आराम करने चले गए। रात करीब 10 बजे एक साथी जवान ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन वे अचेत अवस्था में मिले। साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देर रात परिवार को दी गई। फोन पर मिली खबर सुनते ही उनकी पत्नी ऊषा देवी बेहोश हो गईं और अभी भी चिकित्सकीय देखरेख में हैं।
सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, कर्मवीर की पार्थिव देह बुधवार को पहुंचनी थी, लेकिन फ्लाइट दो बार रद्द होने के कारण देरी हो गई। गुरुवार को दिल्ली स्थित सीआरपीएफ केंद्र में जवानों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके बाद पार्थिव देह गांव लायी जाएगी। अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह किया जाएगा।
जवान अपने पीछे पत्नी, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे निवेश और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। सीआरपीएफ जवान की मौत से गांव में शोक की लहर है, वहीं प्रमोशन के कुछ ही घंटों बाद जवान के अचानक चले जाने से परिवार सदमे में है।
Published on:
11 Dec 2025 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
