
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने का खामियाजा हजारों स्टूडेंट्स को भुगतना होगा। दरअसल, आरएएस भर्ती 2023 की लास्ट डेट आज 31 जुलाई है। ऐसे में किसी भी कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए न्यूनतम योग्तया के रूप में फ़ाइनल ईयर में एडमिशन होना आवशय है।
लेकिन राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से बीए पार्ट द्वितीय का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। परीक्षा को आयोजित किए लगभग दो माह हो गए हैं। वहीं बाहरी विश्वविद्यालयों ने बीए पार्ट द्वितीय का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें जयपुर विश्वविद्यालय और भरतपुर विश्वविद्यालय का भी परिणाम जारी हो गया है।
उधर, अलवर जिले के 6 हजार छात्र-छात्राएं राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली आरएएस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने से वंचित हो गए। क्योंकि विश्वविद्यालय की ओर से बीए पार्ट द्वितीय का परिणाम जारी नहीं होने से ये फाइनल में दाखिल नहीं हो पाए।
तीन परीक्षा नियंत्रक बदले : मत्स्य विश्वविद्यालय में पिछले पांच सालों में तीन परीक्षा नियंत्रकों का बदलाव किया जा चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय के परिणाम जारी करने में तेजी नहीं आई। मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से बीए पार्ट प्रथम, बीए पार्ट द्वितीय, पीजी तथा अधिकांश परिणाम आने का विद्यार्थियों को इंतजार है। क्योंकि सभी विद्यार्थियों को आगे की कक्षाओं की तैयारी करनी होती है। लेकिन विश्वविद्यालय परिणाम जारी करने को लेकर मौन हैं।
यह भी पढ़ें - ख़राब हुई फसलों का मुवावजा मिलेगा इसी सप्ताह, कुछ खातों की जानकारी आना बाकी
Published on:
31 Jul 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
