राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर रविवार को संघ के स्वयंसेवकों की ओर से जिलेभर में घोष के साथ पथ संचलन निकाला। संघ के पथ संचलन में अनुशासन और समयबद्धता देखी गई। संघ के पथ संचलन को देखने के लिए सडक़ों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड राजगढ़ के स्वयंसेवकों की ओर से भी पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन से पूर्व अतिथियों ने कस्बे के गांधी पार्क में शस्त्रों का पूजन किया। खण्ड प्रचारक नन्द सिंह ने विजयदशमी पर निकाले जाने वाले पथ संचलनों को शक्ति पूजा के रूप में समाज में प्रचलित करने का आव्हान किया। उन्होने संचलन के समय स्वयंसेवकों के व्यवहार एवं अनुशासन की जानकारी दी। उन्होंने हिन्दू समाज के संगठन पर बल दिया। पथ संचलन कस्बे के गांधी पार्क से शुरू होकर चौपड बाजार, गोल सर्किल, सराय बाजार, बस स्टैण्ड, मालाखेडा बाजार, चौपड बाजार होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुआ। मार्गो पर जगह -जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया । इस अवसर पर विद्या भारती जिला सचिव सतीश शर्मा, प्रेम नारायण मीना, शिवलाल मीना, अनुराग गौड, महेन्द्र सैनी, सुरेश खण्डेलवाल, वेद प्रकाश शर्मा, जसवंत कुमार, खण्ड संघ चालक डॉ. घनश्याम गोयल, लोकेश रावत, पूरण जैमन सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पारंपरिक तौर पर विजयादशमी पर्व पर विजय उत्सव के रूप में यह पथ संचलन निकाला जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयं सेवक अपनी वेशभूषा में पथ संचलन में शामिल होते हैं। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आज आरएसएस द्वारा पथ संचालन किया गया। संघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों से राष्ट्र निर्माण में कार्य करने का आह्वान किया। बता दें कि आरएसएस के गठन से अब तक हर दशहरे पर संघ द्वारा पूरे देश में पथ संचालन किया जाता है।