23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नटनी का बारा से रूपारेल नदी की होगी सफाई, बारिश में जयसमंद बांध होगा लबालब

मालाखेड़ा (अलवर). बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। इस मामले में कलक्टर ने नटनी का बारा से रूपारेल नदी की 15 जून तक सफाई के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा

बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा

मालाखेड़ा (अलवर). बारिश का पानी जयसमंद बांध में पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। इस मामले में कलक्टर ने नटनी का बारा से रूपारेल नदी की 15 जून तक सफाई के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए हैं।

अलवर के रियासत कालीन जयसमंद बांध तक नटनी का बारा रूपारेल नदी का पानी पहुंचे, इसके भागीरथी प्रयास कलक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने 3 महीने पहले ही प्रयास शुरू कर दिए किए। इसके लिए उन्होंने डीएमएफटी योजना से राशि स्वीकृत कर बहाव क्षेत्र की सफाई करने, डिसिल्टिंग, पिचिंग का कार्य करने के लिए राशि स्वीकृत की। जयसमंद बांध में बारिश का पानी आने से शहर में सप्लाई कर रहे 1 दर्जन से अधिक ट्यूबेल रिचार्ज हो सकेंगे। जिससे शहर की प्यास बुझती रहेगी। जयसमंद बांध में पानी लाने की राह अब आसान हो गई है। कलक्टर ने जयसमंद बांध में तीसरे फेज के चलते सुदृढीकरण एवं अन्य कार्यों के लिए करीब 95 लाख रुपए की राशि स्वीकृति जारी की है। इससे पहले भी प्रथम चरण में 25 लाख, द्वितीय फेज के लिए 31 लाख स्वीकृत किए थे। जहां दोनों चरणों का कार्य पूर्ण हो चुका है। अलवर जल संसाधन अधिशासी अभियन्ता मोहनलाल मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयसमंद बांध तक फीडर चैनल की लेवल के अनुरूप, साफ-सफाई एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए डीएमएफटी योजना के अन्तर्गत करीब 95 लाख की राशि स्वीकृत की है। इन स्वीकृतियों से नटनी का बारा से जयसमंद फीडर चैनल का कार्य पूर्ण होगा। दोनों कार्य की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है एवं यथाशीघ्र ही कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। चैनेज 0 से 7365 मी. का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।