20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरी वोटर की तुलना में ग्रामीण वोटरों ने किया ज्यादा मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान शांतिपूर्ण हो गया है, अब बस मतगणना बाकी है। इस दौरान रामगढ विधानसभा में कुल 77.43 फीसदी मतदान रहा, जो 2018 के चुनाव की तुलना में थोडा कम रहा। 2018 में यह प्रतिशत 78.93 रहा था। रामगढ विधानसभा में 271117 मतदाता हैं, जिनमें से 209917 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। मतदाताओं में महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा थोडा अधिक रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
vgfgft.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान शांतिपूर्ण हो गया है, अब बस मतगणना बाकी है। इस दौरान रामगढ विधानसभा में कुल 77.43 फीसदी मतदान रहा, जो 2018 के चुनाव की तुलना में थोडा कम रहा। 2018 में यह प्रतिशत 78.93 रहा था।

रामगढ विधानसभा में 271117 मतदाता हैं, जिनमें से 209917 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। मतदाताओं में महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा थोडा अधिक रहा। रामगढ में कुल 280 बूथों पर मतदान हुआ। जिसमें शहरी क्षेत्र के 53 और ग्रामीण क्षेत्र के 227 बूथ शामिल हैं। इनके पर मतदान प्रतिशत पर नजर डाले तो शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 76.20 रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 77.75 प्रतिशत रहा। रामगढ विधानसभा में बूजाका बूथ पर सर्वाधिक मतदान देखने को मिला।

यहां पर 684 मतदाताओं में से 670 ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 97.95 फीसदी रहा। सबसे कम पोलिंग नाखनौल बूथ पर रही, जहां 549 मतदाताओं में से 283 मत डाले गए। मतदान का प्रतिशत 51.55 प्रतिशत रहा।

हार-जीत को लेकर लगा रहे कयास

कठूमर. स्थानीय विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से सम्पन्न होने के बाद अब चाय की स्टाल, चौराहों, चौपाल पर प्रत्याशियों की हार-जीत के कयास व दावे लोगों की ओर से किए जा रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दवा ठोक रहे हैं। कठूमर में एक लाख 61 हजार 911 वोट डले। यानि 71.01 प्रतिशत मतदाताओं ने कांग्रेस व भाजपा सहित नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया।