23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जब गांव में नहीं है सड़क और नालियां, कैसे होगा स्वच्छ भारत का सपना पूरा..?

सरकार स्वच्छ भारत के नाम और काम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीँ दूसरी ओर गंदगी के ढेर तले स्वच्छ भारत मिशन दम तोड़ रहा है। राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत, थाना राजाजी के बंजारा कस्बे में मुख्य रास्ते की हालत बेहद ख़राब है। टूटी सड़क पर गड्ढे और घरों से निकलने वाला गंदा पानी और नालियों के नहीं होने से ग्रामीण बेहद परेशान है।

Google source verification

सरकार स्वच्छ भारत के नाम और काम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीँ दूसरी ओर गंदगी के ढेर तले स्वच्छ भारत मिशन दम तोड़ रहा है। राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत, थाना राजाजी के बंजारा कस्बे में मुख्य रास्ते की हालत बेहद ख़राब है।

टूटी सड़क पर गड्ढे और घरों से निकलने वाला गंदा पानी और नालियों के नहीं होने से ग्रामीण बेहद परेशान है। गांव के इस मुख्य मार्ग पर कीचड़, गंदगी का ढेर है। इस सड़क को बने काफी साल हो गए हैं, जिसके कारण अब रस्ते में सड़क के नाम पर केवल सड़क के निशान ही बाकी रह गए है। टूटी सड़क के बीच बरसात का पानी इन गड्ढे में भर जाता है।

ऐसे में लोगों का इस रास्ते से आवागमन काफी कठिनाइयों से भरा होता है। लेकिन कस्बे की इस हालत की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हर रोज स्कूल जाने वाले छोटे – बड़े बच्चे इसी रास्ते से जाते है। इस रस्ते से गुजरने वाले ग्रामीण कहते हैं कि वोट लेने के वक्त तो सब आते हैं लेकिन अब जिम्मेदारों को यह परेशानी नहीं दिखाई देती।