30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के किसान के बेटे की सफलता, पहले IIT Delhi से की बी.टेक, फिर बने IPS , और अब IAS में हुआ चयन

अलवर के संदीप मीना का सिविल सर्विस में चयन हुआ है, वे फिलहाल आइपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Apr 08, 2019

Sandeep Mina Of Alwar Selected In UPSC Civil Service 2019

अलवर के किसान के बेटे की सफलता, पहले IIT Delhi से की बी.टेक, फिर बने IPS , और अब IAS में हुआ चयन

अलवर. यूपीएससी द्वारा जारी किए गए सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम में अलवर जिले के किसान के बेटे ने परचम लहराया है। अलवर जिले के रैणी कस्बे के छोटे से गांव भूलेरी निवासी संदीप मीना का सिविल सेवा में चयन हुआ है। संदीप मीना ने 426वीं रैंक हासिल कर यह सफलता प्राप्त की है। हालांकि संदीप की यह पहली सफलता नहीं है। संदीप इससे पहले IIT Delhi से बी.टेक कर चुके हैं। IIT से पास आउट होने के बाद वे सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए। संदीप ने वर्ष 2017 के बैच में भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा पास की थी। पुलिस सेवा की परीक्षा पास कर वे वे आइपीएस बने थे। संदीप वर्तमान में नेशनल पुलिस अकादमी में आईपीएस का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे हैदराबाद में रह रहे हैं। अब उनका चयन IAS मे हुआ है तो वे इसी को अपनी प्राथमिकता देंगे।

संदीप के पिता किसान है, उन्होंने बेहद ही मुश्किल परिस्थितियों मे अपने बेटे को पढ़ाया। संदीप ने भी संघर्ष जारी रखा और आइआइटी दिल्ली से बी.टेक की। इसके बाद उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी नहीं की, वे देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह परीक्षा दी और पास हो गए। वे अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व दोस्तों को देते हैं।