
संदीप यादव : कम उम्र में बदली पार्टियां, कमल से निकले, हाथी पर चढक़र विधानसभा पहुंचे, अब पकड़ा कांग्रेस का हाथ
अलवर. Sandeep Yadav MLA Tijara : अलवर जिले के तिजारा से विधायक संदीप यादव ( Tijara MLA Sandeep Yadav ) एकाएक प्रदेश की राजनीति में चर्चा में आ गए हैं। सबसे कम उम्र विधायक होने के बावजूद पिछले आठ माह में तीन पार्टियां बदल ली। हर पार्टी में उनको खास महत्व भी मिला। राजनीति में भाजपा के सहारे खड़े हुए। पिछली सरकार ने उनको बिना विधायक रहते युवा बोर्ड उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया। आठ माह पहले विधानसभा चुनाव में तिजारा से भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो बसपा का दामन थाम कर विधायक बन गए। विधानसभा चुनाव के आठ माह बाद ही संदीप ने बसपा को छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया। यहां भी विधायक संदीप को बड़ा पद मिलने की उम्मीद है।
भले ही तिजारा से चुनाव लडऩे वाले विधायक को जनता ने भरपूर वोट दिए। वहां की जनता को अभी बड़ा कुछ न हीं मिला है लेकिन, विधायक ने अपना कद खूब बढ़ा लिया है। विधायक का कहना है कि क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य से ही यह निर्णय किया गया है।
खैरिया भी दो बार हारकर जीते किशनगढ़बास क्षेत्र से बसपा से चुनाव जीत विधायक बने दीपचंद खैरिया भी पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर इसी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन दोनों बार ही कामयाब नहीं हो पाए। तीसरी बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते।
Published on:
18 Sept 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
