19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में सरस दूध डेयरी ने शुरू की मिल्क पाउडर की बिक्री, दूध भी 2 रुपए प्रति किलो सस्ता हुआ

सरस डेयरी ने लॉक डाउन को देखते हुए पाउडर दूध की बिक्री शुरू की है

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Apr 16, 2020

Saras Dairy Decreased Rate Of MIlk In Lock Down

लॉक डाउन में सरस दूध डेयरी ने शुरू की मिल्क पाउडर की बिक्री, दूध भी 2 रुपए प्रति किलो सस्ता हुआ

अलवर. कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों में दूध की जरूरत को देखते हुए अलवर सरस डेयरी ने रातों-रात आर्डर दूध बनाने की मशीन मंगा कर अलवर डेयरी में सरस स्किम्ड मिल्क पाउडर का उत्पादन शुरू कराया है। लॉक डाउन में लोगों की दूध की जरूरत घर पर ही पूरी हो सके इसके लिए सरस डेयरी ने स्किम्ड मिल्क पाउडर की बिक्री भी शुरू कर दी है। सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने मिल्क पाउडर की बिक्री की विधिवत शुरूआत की।

इस अवसर पर भरतपुर धौलपुर दुग्ध संघ के लिए एक स्किम्ड मिल्क पाउडर की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। डेयरी चेयरमैन मीना ने बताया कि अलवर में सरस डेयरी की अधिकृत वितरक शॉप, एजेंसी व पार्लर पर मिल्क पाउडर उपलब्ध रहेगा। 500 ग्राम प्रति के पाउडर की कीमत 182 रुपए निर्धारित की गई है।

उपभोक्ता इस दूध पाउडर को दैनिक जीवन में दूध बनाने के काम में ले सकते हैं। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार एक बार में 10 से 15 दिन के लिए दूध बना कर रख सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को लॉक डाउन में बार बार घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। इसका बड़ा लाभ यह होगा कि लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से आसानी से बचाव हो सकेगा।

सरस डेयरी के चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने बताया कि उपभोक्ताओं को दूध एवं दुग्ध पदार्थ की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोनावायरस के समय सभी दुग्ध उपभोक्ताओं को आर्थिक परेशानी से बचाव व राहत देने के लिए सरस फुल क्रीम मिल्क की दरें ₹2 प्रति लीटर कम की गई है। अब यह दूध 58 रुपए प्रति लीटर की बजाय 56 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।