25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार पटेल जयंती विशेष : जब पटेल ने कहा, वे तलवारों से नहीं डरते, पढ़ें यह रोचक किस्सा

Sardar Patel jayanti : सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने एक भाषण में कहा था कि वे तलवारों से नहीं डरते, आज मैं तलवारों से ज्यादा सफाई वाले की झाड़ू को मानता हूं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 31, 2019

Sardar Patel Jayanti : Sardar vallabh Bhai Patel Statement In Alwar

सरदार पटेल जयंती विशेष : जब पटेल ने कहा, वे तलवारों से नहीं डरते, पढ़ें यह रोचक किस्सा

अलवर. Sardar Patel jayanti : लौह पुरुष के नाम से विख्यात देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री ( Sardar Vallabh Bhai Patel ) वल्लभ भाई पटेल का अलवर से गहरा नाता रहा है।
( Sardar vallabh Bhai Patel ) सरदार वल्लभभाई पटेल ने राजस्थान में अलवर से दौरा आरंभ करते हुए 28 फरवरी 1948 को कहा था कि ‘यहां पर जो राजपूत तलवार बांध कर आए हैं, मुझे उनकी तलवार से डर नहीं। किसी समय जनता ने ही तलवारें दी थी। आज तो मैं इन तलवारों से सफाई वाले की झाडू को ज्यादा मानता हूं...’ यह भाषण उन्होंने राजर्षि कॉलेज के सामने मैदान में दिया था।

इतिहासविद् हरिशंकर गोयल का कहना है कि अलवर रियासत का 6 फरवरी 1948 को भारत संघ में विलय हुआ। महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को होने पर अलवर रियासत के प्रधानमंत्री हिंदू महासभा के अखिल भारतीय प्रधानमंत्री डॉ बीएन खर्रे एवं महाराजा अलवर तेजसिंह को सरदार पटेल ने दिल्ली बुलाया और उन्हें अन्यत्र नहीं जाने के निर्देश दिए। डॉ बीएन खर्रे को पद से हटा दिया गया। सरदार पटेल भारत के उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री रहे। उन्होंने 565 रियासतों को विलय के लिए तैयार कर भारत को एक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।

सरदार पटेल की 182 मीटर की प्रतिमा दुनिया में सबसे ऊंची होने का कीर्तिमान बना रही है। इसे सरदार सरोवर बांध के निकट साधुवेट में स्थापित किया गया है। सरदार पटेल और गुजरात आज भले ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए जाने जाते हैं लेकिन अहमदाबाद के शाही बाग स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक उनकी स्मृतियों को जीवित रखे हुए है।