19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिस्का को सुरक्षा की दरकार, बजट में भूली सरकार!

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना को लंबे समय से सुरक्षा की दरकार है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। सरकार का ध्यान जमीनी सुरक्षा पर कम और आसमानी नजर पर ज्यादा है। यही कारण है कि पिछले दिनों राज्य बजट में सरकार ने सुरक्षा के नाम पर सरिस्का को मात्र वाइल्ड लाइफ सर्विलांस एवं एंटी पॉचिंग सिस्टम को मजबूत करने का भरोसा मिला। यहां वनकर्मियों की नफरी बढ़ाने पर मौन साधा जा रहा हैं और आसमान से निगरानी पर जोर दिया जा रहा है। यहां बाघों का कुनबा बढ़ा तो संभालना मुश्किल हो सकता है।

2 min read
Google source verification
 सरिस्का बाघ परियोजना

सरिस्का बाघ परियोजना

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना को लंबे समय से सुरक्षा की दरकार है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। सरकार का ध्यान जमीनी सुरक्षा पर कम और आसमानी नजर पर ज्यादा है। यही कारण है कि पिछले दिनों राज्य बजट में सरकार ने सुरक्षा के नाम पर सरिस्का को मात्र वाइल्ड लाइफ सर्विलांस एवं एंटी पॉचिंग सिस्टम को मजबूत करने का भरोसा मिला। यहां वनकर्मियों की नफरी बढ़ाने पर मौन साधा जा रहा हैं और आसमान से निगरानी पर जोर दिया जा रहा है। यहां बाघों का कुनबा बढ़ा तो संभालना मुश्किल हो सकता है। अभी दो बाघ और चार भालुओं का पुनर्वास भी कराना है। सरिस्का में वर्तमान में 25 बाघ हैं और 200 से ज्यादा पैंथर समेत अन्य वन्यजीव हैं। वहीं दो बाघ एवं चार भालुओं का पुनर्वास भी जल्द होना है। ऐसे में सरिस्का में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत है।


करोड़ों का राजस्व देने के बाद भी संसाधनों को जूझ रहा
सरिस्का बाघ परियोजना हर साल सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व देती है, लेकिन यह टाइगर रिजर्व सदैव ही संसाधनों के लिए जूझता रहा है। यही कारण है कि सरिस्का में स्वीकृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदों में वर्तमान में आधे से ज्यादा खाली हैं।


एनसीआर का प्राण वायु केन्द्र
सरिस्का बाघ परियोजना एनसीआर का इकलौता टाइगर रिजर्व है। यहां की हरियाली ऑक्सीजन उत्सर्जन बड़ा स्रोत है। वैसे भी दिल्ली एवं एनसीआर प्रदूषण की समस्या से जूझता रहा है। ऐसे में शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन के लिए सरिस्का बाघ परियोजना का खुशहाल होना जरूरी है। यहां हजारों की संख्या में हरे पेड़ों की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की दरकार है।
पर्यटन से मिलता है सरकार को राजस्व
वर्ष पर्यटक आय
2016-17 45423 13392901
2017-18 46814 13998393
2018- 19 43241 14238551
2019-20 44841 15457775
2020-21 41375 9579236
2021-22 38802 13453735
योग 260496 80120591
सुरक्षा संसाधनों को मोहताज सरिस्का
पदनाम स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त पद
सीसीएफ 1 1 0
वन संरक्षक 1 0 1
डीएफओ 3 2 1
एसीएफ 5 2 5 0
वन रक्षक 133 60 73


सरिस्का में 102 बीट, वन रक्षक 60 से कम
सरिस्का में वर्तमान में 102 बीट हैं, जिन पर तीन पारियों में वनरक्षकों की डयूटी अनिवार्य है। ऐसे में सरिस्का के लिए 300 से ज्यादा वनरक्षकों की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में यहां 60 से कम ही वनकर्मी तैनात है। इनमें भी कई वन रक्षक कार्यालय कार्य में तैनात है। वहीं महिला वन रक्षक वायरलैस सिस्टम का काम संभालती हैं। इसके अलावा सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग में एक वन रक्षक को तैनात किया हुआ है। ऐसे में सरिस्का की सुरक्षा के लिए वनरक्षक ही नहीं है। वहीं जंगल की मॉनिटरिंग के लिए सबसे जरूरी एसीएफ के ज्यादातर पद खाली है। इसके अलावा अन्य कई पद भी खाली हैं। सरिस्का प्रशासन की ओर से कई बार उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन सरिस्का की सुरक्षा के लिए वनकर्मी बढऩे के बजाय कम ही होते गए।